मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- राशन की दुकानों पर उपभोक्तओं के साथ धोखे की शिकायत सामने आ रही है। अंगूठा लगाकर राशन तौल में भी राशन डीलर उपभोक्ताओं को चकमा दे रहे हैं। उपभोक्ता पूर्ति विभाग और विधिक माप विज्ञान विभाग में कोटेदारों की घटतौली की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन दोनों विभाग एक दूसरे की कमी का हवाला देकर समस्या पर पर्दा डालकर समस्याओं को सुलझाने की बजाए उलझा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में 2018 में हुए ई-पाश राशन घोटेले में 98 राशन डीलरों की गडबड़ी में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद बड़ी संख्या मे दुकानों को सस्पेंड किया था, लेकिन पिछले छह महीनों से वह कोटेदार कोर्ट के आदेश पर दोबारा से दुकान बहाली के आदेश के साथ संचालन में आ चुके हैं। उनके दुकानों के संचालन के साथ ही शहर में घटतौली की शिकायते सामने आई है। विधिक माप विज्ञान विभाग कार्यालय में भी उ...