रामपुर, अप्रैल 12 -- जिला पूर्ति अधिकारी श्री पूरन सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन का निशुल्क वितरण 25 अप्रैल तक कराया जाएगा। दुकान पर उपलब्ध बाजरा की मात्रा को सम्मिलित करते हुए अन्त्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेंहू व 16 किग्रा चावल एवं 5 किलोग्राम बाजरा का वितरण कराया जाएगा। प्रत्येक दशा में चावल एवं बाजरा को मिलाकर स्केल को 21 किग्रा प्रति कार्ड रखा जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने वितरण व्यवस्था के सुचारू एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं,जिनके द्वारा समस्त पूर्ति निरीक्षक द्वारा निरंतर चेकिंग कर नियमानुसार वितरण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...