लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कार्डधारकों से पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद पर्ची देकर राशन न देने की शिकायत पर जांच की गई। पूर्ति निरीक्षक की जांच में करीब 37 क्विंटल गेहूं व 28 क्विंटल चावल स्टाक में कम मिला। कार्ड धारकों के बयान दर्ज होने और स्टाक की जांच के बाद डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक रामसेवक यादव ने मझगई थाने में कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी है। मझगई थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के कार्ड धारकों ने कोटेदार पर राशन की जगह पर्ची बांटने की शिकायत की। कार्ड धारकों ने कहा कि अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार पर्ची दे देता है और अगले दिन राशन देने को कहा लेकिन राशन नहीं दिया। कोटेदार राजकुमार के खिलाफ इन शिकायतों की जांच शुरू हुई। कार्ड धारकों ने कोटेदार पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। डीएम तक मामला पहुंचा तो इसकी जांच पूर्ति निरीक्षक र...