संभल, अप्रैल 17 -- क्षेत्र के एक गांव में राशन डीलर की ओर से राशन वितरण में की जा रही गंभीर धांधली का मामला सामने आया है। डीलर द्वारा राशन की जगह ईंट और पानी तोलकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से पर्ची निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक हलकों में भी खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि डीलर लाभार्थियों से अंगूठा लगवाने के बाद राशन की जगह ईंट या पानी तौलकर ई-पॉस मशीन से पर्ची निकाल रहा है। इस दौरान कुछ ग्रामीण विरोध करते भी नजर आते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया ...