लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- निघासन ब्लॉक के बल्लीपुर गांव का कोटेदार ग्रामीणों को राशन की बजाय पर्ची दे रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक से की। ग्रामीणों की शिकायत की जांच को पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने कोटेदार पर मनमानी करने तथा एक माह बाद राशन देने की बात कही। पूर्ति निरीक्षक ने मामले की पूरी पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही है। बल्लीपुर कलां गांव के शहीदा, तेवा बेगम, श्रीमती, शन्नो, शाहरुला, नूरजहां, जाकिर और अली हुसैन आदि ने एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक से अपने गांव के कोटेदार की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कोटेदार पर हर महीने खाद्य सामग्री न बांटने तथा एक महीने पर्ची देकर अगले महीने उस पर्ची पर राशन देने का आरोप लगाया था। ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी लिखा था कि कोटेदार ने पिछले तीन...