रामपुर, जून 3 -- नगर पंचायत केमरी में शिकायत के बाद जांच में राशन की कालाबाजारी और अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने राशन डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज के साथ ही दुकान को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा एक जांच टीम गठित की गई थी। जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और तहसीलदार बिलासपुर की संयुक्त टीम ने उचित दर विक्रेता नसीर अहमद की दुकान की जांच की थी। जिसमें दुकान में जांच के समय खाद्यान्न सत्यापन में 46.686 कुंटल गेहूं , 71.954 कुंटल चावल और 0.09 कुंटल चीनी कम पाई गई। विक्रेता से स्टॉक कम पाए जाने के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जबाव नहीं दे पाया। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि विक्रेता ने राशन की कालाबाजारी है। साथ ही दुकान पर आवश्यक सूचनाएं और विभागीय टोल फ्री नंबर प्रदर्शित नही...