बदायूं, नवम्बर 6 -- उझानी, संवाददाता। राशन वितरण में कोटेदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआं डंडा में पूर्ति निरीक्षक योगेंद्र पाल ने उचित दर विक्रेता अरविंद कुमार की दुकान पर जांच के दौरान अनियमितता पकड़ी। ई-पास मशीन के रिकॉर्ड से खुलासा हुआ कि 52.87 कुंतल चावल और 42.46 क्विंटल गेहूं दुकान से गायब है। मौके पर न तो स्टॉक रजिस्टर मिला और न ही कोई वितरण अभिलेख। इससे स्पष्ट हो गया कि विक्रेता ने सरकारी राशन की खुली कालाबाजारी की है। पूर्ति निरीक्षक योगेंद्र पाल ने जांच रिपोर्ट तैयार कर उझानी कोतवाली में उचित दर विक्रेता अरविंद कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। जांच रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दुकान का निलंबन आदेश जारी किया। निरीक्षण के दौरान मिले सरकार...