रांची, अप्रैल 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले के सभी राशन डीलरों और गोदाम प्रबंधकों को मार्च और अप्रैल की खाद्यान और सभी योजना के अनाज का ससमय वितरण करने का निर्देश दिया गया है। सभी को समय के अंदर गोदाम से अनाज उठाव से लेकर वितरण की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। साथ ही राशन का उठाव नहीं करने वालों की रिपोर्ट भी मांगी गई है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी ने शहरी क्षेत्र के सभी राशन डीलरों, गोदाम प्रबंधक, पणन पदाधिकारी एवं अन्य के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया गया। मोनी कुमारी ने बताया कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के मार्च 2025 के खाद्यान्न उठाव परिवहन एवं वितरण तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत मार्च 2025 एवं अप्रैल 2025 में खाद्यान्न उठाव, परिवहन एवं वित...