दुमका, जून 23 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त ने विभागवार समीक्षा की एवं योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निदेश दिया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राशन का वितरण निर्धारित मात्रा में लाभुकों के बीच किया जाय। राशन का उठाव एवं वितरण ससमय हो,इसे सुनिश्चित करें।कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं एमओ पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें एवं राशन वितरण की जांच करें। इस दौरान उन्होंने ई-केवाईसी के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निदेश दिया। अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवास के निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया साथ योजना के तहत दी जाने वाली राशि के किश्तों का भुगतान ...