रायबरेली, जुलाई 12 -- तिलोई संवाददाता। विकास खंड की ग्राम पंचायत कमई के कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पिछले दिनों दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था। इसमें अनियमितता पाई गई थी। विकास खंड की ग्राम पंचायत कमई में स्थित उचित दर विक्रेता महन्त की दुकान पर 10 जुलाई को औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान विक्रेता स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सका और भौतिक सत्यापन में दुकान पर अनियमितता सामने आई। पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार सिंह की तहरीर पर मोहनगंज पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उचित दर विक्रेता की जांच में गेहूं 71.873 कुंतल और चावल 116.847 कुंतल स्टॉक से गायब पाया गया। यह खाद्यान्न न तो लाभार्थियों में वितरित पाया गया और न ही मौके पर उपस्थित था। विभागीय वेबसाइट और ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता को जुलाई माह तक 129...