हरदोई, सितम्बर 24 -- हरदोई, संवाददाता। सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाली एक कोटेदार और उसके पुत्र पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में उचित दर दुकान पर राशन गायब मिलने और चीनी कम मिलने पर कार्रवाई की गई है। पूर्ति निरीक्षक शाहाबाद अशोक कुमार ने सोमवार को दी तहरीर में बताया कि दरियापुर बलभद्र की कोटेदार सुरजा देवी द्वारा कार्ड धारकों को राशन वितरित नही किए जाने की शिकायत गांव निवासी गुड्डी पत्नी गुड्डू ने की थी। 18 सितंबर को जांच की गई। तीन माह की एम आई एस वितरण रिपोर्ट देखी तो पाया गया कि सुरजा देवी का वितरण प्रतिशत अत्यंत कम है। 10 सितंबर से राशन वितरण शुरू होने के बाद भी 18 सितंबर तक अंत्योदय योजना के 28 कार्डो के सापेक्ष 8 कार्ड धारकों को राशन दिया गया। व...