देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। केवाईसी नहीं कराने से राशन कार्ड से 2.27 लाख लोगों का नाम निरस्त हो सकता है। इन लोगों को नवंबर तक केवाईसी कराने का समय दिया गया है। नवंबर के बाद भी केवाईसी नहीं कराने वालों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा। जिले में अंत्योदय के 105726 अंत्योदय के कार्ड धारक हैं। अंत्योदय को प्रति कार्ड महीने में गेहूं, चावल मिलाकर 35 किलो राशन मिलता है। जबकि उन्हे प्रत्येक तीन महीने पर तीन-तीन किलो चीनी भी दिया जाता है। वहीं 466465 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। इनकों कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है। पिछले साल मृतकों, लंबे समय से बाहर रहने वालों तथा अन्य जगह राशन कार्ड बनवायें लोगों का राशन कार्ड से नाम काटने को शासन ने सभी राशन कार्ड में दर्ज लो...