बिजनौर, अक्टूबर 9 -- समूचे विकास खण्ड के भीतर राशन कार्ड से वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। आला अधिकारियों के निर्देश के चलते विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करके फैमिली आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है। बीडीओ द्वारा जारी परिपत्र के मुताबिक जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है। सरकार द्वारा उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। परिपत्र में समीक्षा के दौरान आला अधिकारियों द्वारा कार्य में सन्तोष जनक प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी गई है। ग्राम सचिवों को ग्राम सेवकों तथा सफाई कर्मचारियों का सहयोग हासिल करके फैमिली आईडी बनाने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...