सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित दिशा की बैठक की पहली पाली समाप्त होने के बाद अध्यक्ष सह महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के साथ क्रियान्वयन में प्रगति लाई जा रही है। उन्होंने कहा आज की बैठक में जिले के लिए कई अतिवाश्यक निर्णय लिए गए। इसमें दोनों अनुमंडल के एसडीओ को निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड से जुड़े जितने आवेदन आ रहे हैं। इसे एक कमेटी बनाकर जल्द से जल्द स्वीकृत कर अपडेट किया जाए। ताकि लाभुकों को राशन मिलना शुरू हो जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति में आ रही गड़बड़ी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। ताकि गोदाम से पीडीएस दुकान तक माल सही वजन में ...