बक्सर, जुलाई 18 -- बक्सर। इटाढ़ी प्रखंड के बकसड़ा गांव वार्ड 02 निवासी परिवादी नसीम अंसारी का राशन कार्ड से नाम काटने के संबंध में परिवाद दायर किया था। ऐसे में सदर एसपीजीआरओ विद्यानाथ पासवान ने शुक्रवार को परिवाद के लोक प्राधिकार पणन पदाधिकारी, इटाढ़ी को परिवाद पत्र की प्रति संलग्न करते हुए सूचना जारी किया गया। ऐसे में पणन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया कि राशन कार्ड सं -10300100052010800040 से सैदा खातून का नाम हटाते हुए संशोधित राशन कार्ड जारी कर परिवाद का सफल निवारण करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...