भभुआ, मार्च 16 -- (पेज तीन की लीड खबर) राशन कार्ड वाले मरीजों को सदर अस्पताल में दी जा रही फ्री डायलिसिस सेवा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू किए जाने के बाद से मरीजों का यहीं हो जा रहा इलाज, परिजन भी कर रहे हैं राहत महसूस एक साथ पांच किडनी मरीजों की डायलिसिस करने की उपलब्ध की गई है सुविधा ग्राफिक्स 1745 रुपया डायलिसिस के लिए लेते हैं शुल्क 1200 रुपए का फ्री में मरीजों को दे रहे इंजेक्शन भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के सदर अस्पताल में जब से डायलिसिस सेवा शुरू हुई तो किडनी के मरीज रेफर नहीं किए जा रहे हैं। पहले ऐसा नहीं था। किडनी के मरीज रेफर किए जाते थे। तब उनके परिजन उन्हें इलाज कराने के लिए बनारस, पटना व अन्य शहरों में लेकर जाते थे। ऐसे में परिजनों को काफी रुपए खर्च करने पड़ते थे। लेकिन, सदर अस्पताल में अपोलो डायलिसिस सेंटर...