चक्रधरपुर, मई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। राशन कार्ड का आधार सिडिंग और ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी और जिले में करीब 65 प्रतिशत लोगों का ही ई-केवाईसी हो पाया था। अब तिथि बढ़ने से बचे हुये कार्ड का ईकेवाईसी होने की उम्मीद जगी है। वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण ईलाकों में राशन कार्ड से ईकेवाईसी करने में सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है। जिले के सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड का ईकेवाईसी नहीं हो पा रहा था। सरकार द्वारा उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...