प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खाद्य एवं रसद विभाग की लापरवाही का खामियाजा जिले के सैकड़ों ऐसे लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिनका राशन कार्ड जारी ही नही हुआ है। विभाग तमाम ऐसे लोगों के मोबाइल पर ईकेवाईसी कराने का एसएमएस भेज रहा है जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन भी नहीं किया है। एसएमएस देखने के बाद लोग कोटेदार से जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय तक चक्कर काट रहे हैं। वर्तमान में खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से राशन कार्ड वाले उपभोक्ताओं का सत्यापन करने के लिए ई-केवाईसी कराई जा रही है। इसके लिए राशन कार्डधारक सहित उसमें शामिल सभी सदस्यों को अपने कोटेदार के यहां जाकर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर सत्यापन कराना पड़ रहा है। इसके तहत जिले के 97 फीसदी उपभोक्ता ई केवाईसी करा चुके हैं। 13 फीसदी शेष बचे उपभोक्ताओं को 30 सितम्बर तक ...