छपरा, अगस्त 16 -- राशन कार्ड बनाने में की जा रही गड़बड़ी पर भड़के विधायक मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में राशन कार्ड बनाने के नाम पर हो रही उगाही की शिकायत मिलने से स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय बुरी तरह बिफर गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही विधायक ने मढ़ौरा आपूर्ति पदाधिकारी को अवारी निवासी एक गरीब चापाकल मिस्त्री अजय राय के घर बुलाकर कड़े सवाल दाग दिए। विधायक ने पूछा एमओ साहब बताइए, इतने गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड अब तक क्यों नहीं बना? इस सवाल पर एमओ निरुत्तर हो गए और बस इतना ही कह पाए कि शायद आवेदन में त्रुटि हो या कागजात अपलोड न हुआ हो, इसे देखकर करवा देंगे। विधायक ने सरेआम चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में खुलेआम राशन कार्ड बनाने के नाम पर वसूली की जा रही है। जो पैसा देता है उसका कार्ड बन जाता है और जो गरीब रिश्वत नह...