आरा, मार्च 6 -- आरा। सदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार की दोपहर राशन कार्ड बनवाने गये एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी स्व.उदय प्रसाद कुशवाहा का 36 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार था। हालांकि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह राशन कार्ड बनाने के लिए आरा सदर प्रखंड कार्यालय में गया था। उसी दौरान वह पानी पीने प्रखंड कार्यालय परिसर में चापाकल के पास जा रहा था। तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गये। बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने चार भाई औ...