लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- खीरी के मोहल्ला हनिया टोला के एक गरीब परिवार चार साल से राशन कार्ड के लिए दौड़ रहा था। पर परिवार को कार्ड नहीं मिला। गरीब प्रताप बकरियों के लिए पत्ते तोड़कर लाता है। पांच बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें दो दृष्टिबाधित हैं। इन दोनों की समस्या की वीडियो शुक्रवार को सामने आई। डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि टीम मौके पर भेजी गई थी। खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बताते हैं कि यह परिवार 2021 से राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गरीब प्रताप ने बताया कि उसके पास राशन कार्ड नहीं है। इस वजह से उसे राशन नहीं मिल पाता। चार साल से वह राशन कार्ड के लिए दौड़ रहा है। गरीब परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवार की मदद को विभाग आगे आया। ...