लखीमपुरखीरी, जून 30 -- जिले के आठ लाख 26 हजार राशन कार्ड धारकों को कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कराने का निर्देश सरकार ने दिया। इसके लिए करीब छह महीने से अभियान चल रहा है लेकिन अब भी करीब पांच लाख यूनिटों की ईकेवाईसी नहीं है। जबकि ईकेवाईसी के लिए अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित है। अगर 30 तक ईकेवाईसी नहीं कराई तो इनका राशन मिलना बंद हो सकता है। राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो अनाज निशुल्क दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बातया कि राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कराई जानी है। सभी कोटेदार ईकेवाईसी कर रहे हैं। अपनी पास की कोटे की दुकान पर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 8 लाख 26 हजार राशन कार्ड पर 31 लाख यूनिट दर्ज हैं। इनमें से अब तक 26 लाख यूनिटों की ईकेवाईसी हो च...