लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश के राशनकार्ड लाभार्थियों को ई-केवाईसी 30 जून तक पूरा कराना होगा। इस संबंध में खाद एवं रसद विभाग में अपर आयुक्त सत्यदेव ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश भेजा है। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने ई केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून कर दी है। इसलिए पूर्ति अधिकारी इसी आधार पर काम करें ताकि जिले में खाद्यान्न का जरूरत के हिसाब से आवंटन हो होता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...