अमेठी, जुलाई 23 -- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन पाने वाले लाभार्थियों को झटका लग सकता है। इन लाभार्थियों को फ्री में मिलने वाला गेहूं-चावल मिलना बंद हो सकता है। सरकार ने इसको लेकर एक गाइडलाइंस भी जारी की है। अमेठी जिले में लगभग दो लाख लाभार्थियों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराया है जिसके चलते अगस्त माह से निःशुल्क मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। सरकार की तरफ से ईकेवाईसी कराने के लिए 31 जुलाई तक लाभार्थियों को छूट दी गई है। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 14 लाख 8000 लाभार्थियों को निःशुल्क गेहूं चावल मिलता है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराने का निर्देश जारी किया है। जिसके लिए सरकार ने जुलाई माह का समय भी निर्धारित किया है। ईकेवाईसी कराने के लिए सरकारी...