चम्पावत, जुलाई 12 -- सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करना अनिवार्य होगा। सस्ता गल्ला विक्रेता ई पॉस मशीन से केवाईसी करेंगे। इसके लिए अपर आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट ने बताया कि ई केवाईसी गल्ला विक्रेताओं के यहां ई पॉस मशीन के जरिए होगी। उन्होंने बताया कि ई केवाईसी से राशन केवल पात्र और वास्तविक लाभार्थियों तक ही पहुंच सकेगा। जिससे धोखाधड़ी और दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया में राशन कार्ड धारकों की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित की जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों को नजदीकी राशन दुकान में बायोमेट्रिक सत्यापन फिंगरप्रिंट या ओटीपी कराना होगा। ई-केवाईसी पूरी नहीं होने पर राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी ने...