रुडकी, अगस्त 21 -- मंगलौर क्षेत्र में अपात्रों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बांटे जा रहे राशन की शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग ने संदिग्ध लोगों से आय प्रमाण पत्र तलब किए हैं। विभाग ने कहा कि जो उपभोक्ता पात्रता के अनुसार आय प्रमाण पत्र नहीं दे पाएंगे उनके राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कुछ दिन पूर्व मंगलौर निवासी दो लोगों ने शासन को एक शिकायती पत्र भेजा था। उक्त पत्र में शिकायतकर्ताओं ने करीब 150 लोगों के नाम शामिल करते हुए आरोप लगाया था कि यह लोग सरकर की महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना और अंत्योदय योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं। यह लोग अपात्रता के दायरे में आते हैं। इन लोगों के पक्के मकान हैं और घर में दो पहिया, चार पहिया वाहन समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिकायतकर्ताओं ने अपात्रों को हटाकर उनक...