उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव। जिले में राशन की 1273 दुकानें हैं। वहीं 26 दुकानें निरस्त चल रही हैं। मौजूदा समय में राशन कार्ड बनवाने के लिए लंबित आवेदनों की स्थिति जिम्मेदार स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार डीएसओ राजबहादुर यह जानकारी नहीं दे पाए कि इस समय जिले में कुल कितने लोगों के राशन कार्ड बनाने संबंधी आवेदन लंबित हैं। उनका कहना है कि राशन कार्ड बनते, निरस्त होते रहते हैं। संख्या ष्घटती बढ़ती रहती है। अंत्योदय राशन कार्ड के मामले में कोटा निर्धारित है। किसी कार्डधारक की मृत्यु होने पर कार्ड निरस्त करने के बाद पात्र का कार्ड बनाया जाता है। इसके लिए ईओ, बीडीओ से आवेदन करने वाले को रिपोर्ट लगवानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...