मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर। राशन कार्ड का ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग को जानकारी मिली है कि ई-केवाईसी के दौरान मामूली चूक से पोर्टल पर गलत डाटा अपलोड हो रहा है। इस कारण दूसरे सदस्यों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार केवाईसी के लिए जाने के बाद आधार नंबर दर्ज करने और थंब इंप्रेशन के क्रम में दूसरे सदस्य का विकल्प क्लिक हो जाता है। ऐसे में किसी और सदस्य के आधार कार्ड से दूसरे सदस्य का ई-केवाईसी हो जाता है। जब मूल सदस्य ई-केवाईसी के लिए पहुंचता हैं तो उसे बताया जाता है कि उनका केवाईसी किसी और आधार कार्ड से हो गया है। आरटीपीएस काउंटर और विभाग में ऐसी दर्जनों शिकायतें आईं हैं। कई लाभार्थियों का ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। इस कारण उन्होंने विभाग में आवेदन देकर इसमें सुधार की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस...