मधेपुरा, अप्रैल 12 -- मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का समय सीमा के अंदर नष्पिादित करने करने का नर्दिेश दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के न्यू एनआईसी हॉल में डीएम तरनजोत सिह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आपूर्ति, राज्य खाद्य निगम, सहकारिता और मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली वक्रिेता की नई नियुक्ति के लिए अनुमोदित रोस्टर अनुसार अविलंब वज्ञिापन प्रकाशन की कार्रवाई करने का नर्दिेश दिया। डीएम ने कहा कि वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, उन प्रवासी श्रमिकों का नियमानुसार राशन कार्ड नर्गित करें। अप्राप्त राशन कार्डधारियों की जांच कर नियमानुसार रद्द करने, राशन कार्ड से वंचित गरीब लाभुकों की पहचान कर नियमानुसार राशन कार्ड नर्...