पटना, मई 20 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राशन कार्ड बनाने के लिए देने वाले आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें। ताकि, सभी योग्य परिवारों का राशन कार्ड निर्गत हो सके। प्रधान सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में राज्य के राशन कार्ड की रिक्तियों की जिलावार समीक्षा की गई। साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों की समीक्षा की गई। इसमें निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानों के लाइसेंस की रिक्तियों को जल्द-से-जल्द भरें। वहीं, सभी जिलों को उपलब्ध कराए गए 'संदिग्ध राशन कार्ड की जांच कर नियमानुसार कारवाई करने का भी निर्देश प्रधान सचिव ने पदाधिकारि...