दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारी के साथ की। समीक्षा में पाया गया कि राशन कार्ड निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों का बहेड़ी, हायाघाट, बहादुरपुर, अलीनगर एवं गौड़ाबौराम में निष्पादन कम रहा है। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादन का निर्देश संबंधित बीडीओ एवं एमओ को दिया। आधार कार्ड निर्माण में बिरौल, हायाघाट, जाले, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी एवं तारडीह में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए बीडीओ को सराहा। शेष प्रखंडों में जल्द से जल्द आवेदनों का निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में ई-श्रम कार्ड का निष्पादन संतोषजनक पाया गया। डीएम ने राशन कार्ड, उज्ज्वल...