देवघर, दिसम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम निवासी एक महिला से राशन कार्ड के केवाईसी अपडेट के नाम पर साइबर ठगी कर ली गई है। पीड़िता मोनिका शर्मा ने बताया कि उनके पति बाहर काम करते हैं और घर की जिम्मेदारी वह स्वयं संभालती है। चार दिन पूर्व अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को राशन विभाग से जुड़ा बताते हुए कहा कि राशन कार्ड में एक बच्चे का नाम जोड़ा गया है और उसका केवाईसी कराना जरूरी है। इतनी जानकारी देने के बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा संपर्क किया गया। जब मोनिका शर्मा ने केवाईसी से संबंधित जानकारी मांगी तो कॉल करने वाले ने तत्काल प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। उसके बाद महिला से आधार नंबर, बच्चे का आधार नंबर, राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर सहित अन्...