रुडकी, दिसम्बर 4 -- एक तरफ तो शहर में राशनकार्ड की केवाईसी करवाने में लोग हीलाहवाली कर रहे है, वहीं दूसरी ओर जो लोग केवाईसी कराने पहुंच भी रहे हैं, उनके फिंगर प्रिंट राशन डीलर के यहां मैच नहीं हो रहे हैं। इससे इन उपभोक्ताओं के राशनकार्डों की केवाईसी नहीं हो पा रही है। यहीं कारण है कि रुड़की शहरी क्षेत्र में केवल दस फीसदी कार्डों की ही केवाईसी हो पाई है। सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। शुरू में इसके लिए खाद्यपूर्ति विभाग ने 30 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन निर्धारित समय तक बहुत कम लोगों ने ही केवाईसी करवाई। इसके चलते विभाग ने केवाईसी करवाने का समय बढ़ा दिया है। इसके लिए पूर्ति विभाग लगातार लोगों को ई-केवाईसी के प्रति जागरूक कर रहा है। लगातार राशन डीलरों की दुकानों पर पहुंचकर काम की अपडेट भी ले रह...