अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- जिला पंचायत सदस्य सल्ला भाटकोट शैलजा चम्याल ने डीएम को ज्ञापन दिया है। कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों को जमा करवाया। अब तक विभाग पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बना पाया है। ना ही पुराने राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्यों के नाम जोड़े जा रहे हैं। इससे लोगों को खाद्यान्न योजना से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...