संभल, सितम्बर 28 -- कोतवाली के मोहल्ला घाटलेश्वर गेट में शुक्रवार की शाम सर्वे करने गए उसके सहायक को शराब पी रहे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया । जय ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। गवेन्द्र कुमार अवर अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खण्ड-16 ने बताया कि वह अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड की सत्यापन की सूची का कार्य जांच कार्य सौंपा गया है । जिसके तहत जेई अपने सहायक वरुण कुमार के साथ शुक्रवार की शाम करीब 9 बजे जब सत्यापन करते हुए मोहल्ला लोधियान की गली में कैलाशोदेवी पुत्री स्वर्गीय रामस्वरूप के मकान पर पहुंचे। तो वहां कुछ लड़के शराब पी रहे थे। जो जेई व उसके सहायक के रूप में कार्य कर रहे वरुण कुमार सिंह से भिड़ गये। गाली - गलौज कर मारपीट की गई। कह रहे थे उनकी हिम्मत कैसे हुई मोहल्ले में राशन कार्ड का सर्वे करने की। मना कर...