हाजीपुर, जुलाई 22 -- हाजीपुर। सं.सू. जिलापदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने कार्यालय कक्ष में सोमवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में प्रखंडवार सभी आपूर्ति पदाधिकारी से ससमय खाद्यान का वितरण और उठाव करने की जानकारी प्राप्त की गई। राशन कार्ड का निर्माण समय सीमा के अन्तर्गत किए जाने को लेकर भी निर्देशित किया गया। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी /अनुमंडल पदाधिकारी को शिविर और मिशन मोड में राशन कार्ड निर्माण कार्य को पूर्ण करने का और ई-केवाईसी का प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया गया। विशेषकर राघोपुर एमओ को ई-केवाईसी के प्रतिशत में बढोतरी को लेकर निर्देशित किया गया। राशनकार्ड की लंबित और निमार्ण में हाजीपुर प्रखण्ड को विशेष हिदायत दी गई। अविलम्ब राशनकार्ड निमार्ण कराने के साथ ही सर्वाधिक लंबित मामलों वाले एमओ को कड़ी हिदायत द...