दुमका, मई 8 -- गोपीकांदर। गोपीकांदर प्रखं प्रशासन की ओर से राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर कैप लगाया गया। प्रखंड क्षेत्र के धवाडंगाल, डुमरतलला, पिपरजोड़िया, बोड़ापहाड़, जनुमडीह, भद्रादिघा, दुदुवा, खेड़ीबाड़ी सहित करीब 15 गांवों में कैप लगाकर 80 लाभुकों से ई-केवाईसी करवाया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी माईकल हेंब्रम ने बताया कि विभाग के निदेशानुसार जगह-जगह पर ई-केवाईसी का कैप लगाकर राशन कार्डधारिको से ई-केवाईसी करवाया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ई-केवाईसी के लिए निर्धारित समय 15 मई तक रखा गया है लाभुक 15 मई से पहले ई-केवाईसी करवाया लें। इस मौके पर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह, कंनीय अभियंता विमल कुमार यादव, पंचायत सचिव महेशलाल मुर्मू सहित स्थानीय जन वितरण प्रणाली दु...