कुशीनगर, जून 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। डीएम महेंद्र सिंह तंवर द्वारा एक माह पूर्व राशन कार्डों के पात्रता की पुष्टि के लिये सत्यापप करने के आदेश दिये थे। उनके आदेश के बावजूद राशन कार्ड सत्यापन कार्य में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई जा रही है। इसको लेकर उनके द्वारा समीक्षा बैठक में चेतावनी भी दिया गया था। इसके बाद कुछ अधिकारियों ने तेजी दिखाई,लेकिन सबसे खराब स्थिति पडरौना नगर के ईओ की रही, जिसके लिये उन्हें नोटिस भी जारी किया गया। जिले में पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से चल रहे राशन कार्ड सत्यापन अभियान में विभागीय लापरवाही सामने आने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। कार्यों में धीमी प्रगति और अधिकारियों की उदासीनता पर उन्होंने दो टूक शब्दों में चेताया है कि अब और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। राशन कार्...