मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता । राशन कार्डों में ईकेवाईसी करने के मामले में मुरादाबाद जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। यहां 92.08 फीसदी ईकेवाईसी हो चुकी है। गोरखपुर पहले स्थान पर है यहां 94 फीसदी ईकेवाईसी हुई है। इसके बाद बस्ती, श्रावस्ती और आजमगढ़ हैं। इन दिनों प्रदेश भर में ईकेवाईसी नहीं होने से तमाम यूनिट राशन फंस गया है। राशन वितरण में पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किलो और अंत्योदय में 35 किलोग्राम राशन मिलता है। मुरादाबाद में 22.05 लाख यूनिट राशन उपभोक्ता हैं इसमें 92 फीसदी से ज्यादा लोगों की ईकेवाईसी हो चुकी है और वह राशन पा रहे हैं। गोरखपुर में 30.58 लाख यूनिट हैं जिसमें 94 फीसदी को राशन मिल रहा है। वहीं बस्ती में 16.6 लाख यूनिट की ईकेवाईसी हो चुकी है यहां 92.4 फीसदी यूनिट को राशन मिल रहा है। इसी तरह श्र...