सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने की। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के ईकेवाईसी, राशन कार्ड से संबंधित कार्य एवं खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। ईकेवाईसी की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले का वर्तमान में 26वां स्थान है। इसको लेकर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्डधारियों का ईकेवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा में ईकेवाईसी का औसत प्रतिशत 74.88 प्रतिशत है। जिसमें सोनबरसा प्रखंड का प्रदर्शन सबसे खराब है। सोनबरसा में मात्र 69.49 प्रतिशत ही ईकेवाईसी हुई है। वहीं परिहार प्रखंड में 72.63 प्रतिशत ही हुई है। ससमय कर...