लोहरदगा, मार्च 21 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राशन डीलरों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराने की बात कही गई। 21 से 25 मार्च तक वैसे कार्डधारी, जिनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है। उनके घर जा जाकर सत्यापन करते हुए केवाईसी कराने को कहा गया। इसका विवरण प्रतिदिन कार्यालय में जमा करने को कहा गया। बैठक में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के अलावा राशन डीलर नंदकिशोर शुक्ला, बृजमोहन साहू, फिरोज अख्तर, प्रशांत साहू आदि राशन डीलर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...