टिहरी, अगस्त 31 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देशों के क्रम में डीएसओ मनोज डोभाल ने बताया कि जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों को वर्तमान समय में खाद्य विभाग के तहत नई एईपीडीएस व्यवस्था के तहत राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न का कोटा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से उनके यहां स्थापित ई-पॉस मशीन से बॉयोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन व ओटीपी सत्यापन के पश्चात माह की अंतिम तिथि तक कोटा उपलब्ध कराया जाता है। जिसे लेकर समस्त राशन कार्ड धारकों को अब अपना मासिक खाद्यान्न का कोटा बॉयोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन या ओटीपी सत्यापन के पश्चात माह की अंतिम तिथि से पूर्व अपना कोटा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से प्राप्त करना जरूरी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...