अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राशन कार्डधारकों को आज यानि 10 दिसंबर से 10 दिन के लिए चीनी, चावल, गेहूं, मक्का आदि का वितरण किया जाएगा। इसके लिए कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। ई-केवाईसी न करने पर राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। जिले के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत दिसम्बर 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 10 दिसंबर से 20 दिसंबर के मध्य कराया जाना है। जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल एवं छह किलोग्राम मक्का (उपलब्धतानुसार चावल के स्थान पर) कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार ...