धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, संवाददाता। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में राशन कार्डधारकों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का अबतक लाभ नहीं मिला है। पिछले वर्ष मार्च और सितंबर में धोती, लुंगी और साड़ी का लाभ मिला था। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना है। साल में दो बार कार्डधारकों को योजना का लाभ राशन दिया जाना है। जुलाई माह खत्म होने को है और अबतक धोती-साड़ी नहीं मिली है, जिससे लोगों में मायूसी है। 10-10 रुपए में धोती, लुंगी और साड़ी देने का प्रावधान है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अबतक टेंडर नहीं हो सका है। जल्द ही टेंडर निकाल कर योजना का लाभ दिया जाएगा। जिले में पांच लाख कार्डधारकों को लाभ दिया गया था। इस साल भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...