लोहरदगा, मई 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या शबनम परवीन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिसदन, लोहरदगा में बैठक की गई। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित शिकायतों का निपटारा जिला में ही किया जाय। ताकि अधिकतर मामले जिला में ही निष्पादित कर लिए जाएं। लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। कई बार शिकायतकर्ता कार्डधारी का नाम-कार्ड डिलीट कर दिया जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। शिकायतकर्ता की शिकायतों का निवारण होना चाहिए न कि उसका कार्ड डिलीट कर या उसके कार्ड अन्य दुकानदार के पास ट्रांसफर कर उसे सजा दी जाय। सभी पंचायतों में आकस्मिक खाद्यान्न कोष गठित है जिसका उपयोग करना चाहिए। कोष की कमी होने पर जिला से मांग की जाय। मुखिया लोगों के साथ बैठक हर माह की जाय। ताकि इसकी जानकारी...