बेगुसराय, जून 21 -- बखरी,निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 अंतर्गत भगलू साह ठाकुरबाड़ी प्रांगण में शनिवार को 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझाव से अधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राशन कार्ड संबंधी समस्याएं, जलजमाव की स्थिति और नल-जल योजना की गड़बड़ियों से संबंधित शिकायतें सर्वाधिक रहीं। लोगों ने नियमित पानी की आपूर्ति, जलनिकासी की व्यवस्था में सुधार और राशन कार्ड में त्रुटियों को लेकर अपनी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। लोगों ने ठाकुरबाड़ी के पास जलजमाव का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया है। कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद चंदन चौरसिया ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों ...