लातेहार, नवम्बर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय परिसर में शुक्रवार को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन चंदवा की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता साथी सुरेश बास्पति ने की। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन में लगातार कटौती की शिकायतें मिल रही हैं। साथ ही प्रज्ञा केंद्रों द्वारा गरीब किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीण जनता को गुमराह करते हुए उनकी राशि में हेराफेरी किए जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं, जिस पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड में संशोधन समेत अन्य सार्वजनिक सेवाओं के लिए आम लोगों को प्रखंड कार्यालय में महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन का क...