देवरिया, अगस्त 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों के राशन में 5 से 10 किलो कटौती करने के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने सलेमपुर तहसील के ग्राम पंचायत चेरों के कोटेदार महंथ कुशवाहा के दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। गंभीर अनियमितता के संबंध में कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। सलेमपुर विकास खण्ड के चेरो ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान बलवंत कुशवाहा ने जन सुनवाई में कोटेदार पर राशन वितरण में कटौती करने की शिकायत किया। पूर्ति निरीक्षक ने 5 मई को ग्राम पंचायत में जाकर अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया। गीता देवी ने बताया कि उनके परिवार में 7 यूनिट है, कोटेदार ने 35 किलो राशन तौल किया, लेकिन दिया महज 20 किलो। उसने कहा कि ईकेवोईसी होने पर पूरा राशन दिया जायेगा। इसी ...