औरंगाबाद, फरवरी 17 -- देव,एक संवाददाता। देव प्रखंड के पश्चिमी केताकी पंचायत के गुजराया गांव के ग्रामीणों ने पंचायत के विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध असंतोष प्रकट किया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सोमवार को लिखित आवेदन देकर सुधार करने की मांग की है। ग्रामीण चंदन कुमार, शशि भूषण पांडेय, ओम प्रकाश मिश्रा, रेणु देवी, उदय मिश्र, अरविंद यादव, सीता राम, सरोज शर्मा ने एक लिखित आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न डीलरों पर आपूर्ति के राशन में एक किलो की कटौती एवं वजन कम देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गुजराया गांव के लिए स्थाई तौर पर एक डीलर की अनुशंसा की जाए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...