बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- राशन और आधार के साथ पहुंचें सदर अस्पताल, बनवाएं आयुष्मान कार्ड निबंधन काउंटर के पास रोजाना बनाया जा रहा कार्ड लाभुक को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ फोटो : बिहार सदर : सदर अस्पताल में शुक्रवार को लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करतीं जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राशन और आधार कार्ड के साथ लाभुक सदर अस्पताल पहुंचें और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मॉडल हॉस्पिटल के निबंधन काउंटर के पास इसके लिए विशेष काउंटर बनाया गया है। वहां दो अक्टूबर तक लोगों को यह सुविधा मिलेगी। लोगों केा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। निबंधन काउंटर के पास रोजाना 50 से 55 कार्ड बनाया जा रहा है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के तहत वहां य...